Advertisement

अमिताभ बच्चन को याद है आज के दिन हुआ अपना पुनर्जन्म

33 साल हो गए, लेकिन फिल्म 'कुली' का वो एक्शन सीन फैन्स आज भी नहीं भूले हैं जिसने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लगभग मृत्युशय्या पर पहुंचा दिया था.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

33 साल हो गए, लेकिन फिल्म 'कुली' का वो एक्शन सीन फैन्स आज भी नहीं भूले हैं जिसने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लगभग मृत्युशय्या पर पहुंचा दिया था.

फिल्म के एक फाइटिंग सीन में बिग बी को ऐसी चोट लगी कि वो लगभग 2 महीने अस्पताल में भर्ती रहे. वो दिन आज भी याद करके बिग बी अपने चाहने वालों की दुआओं के लिए धन्यवाद करते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार ने 33 साल पहले सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें ऐसा मुकाम हासिल होगा. फिल्म 'कुली' के एक्शन सीन में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्होंने तो शायद जीने की आस ही छोड़ दी होगी. लेकिन आज वो मानते हैं कि ऊपरवाले के करिश्मे और चाहने वालों की दुआओं की वजह से उन्हें दूसरी जिंदगी मिली.

आज ट्विटर पर बिग बी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया किया जिन्होंने उनके लिए 33 साल पहले दुआएं मांगी थीं.

मनमोहन देसाई की इस फिल्म के फाइटिंग सीन में अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ लड़ते हुए बिग बी को पहले एक टेबल पर गिरना था और फिर जमीन पर. पर टाइमिंग मैच नहीं होने के कारण पुनीत का मुक्का बिग बी के पेट में लगा और वो टेबल के किनारे से जा टकराए. इससे उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी. आज ही एक दिन उनका ऑपरेशन हुआ था. कोमा जैसी हालत से उबरने के बाद पूरी तरह ठीक होने में भी उन्हें महीनों लग गए थे. लेकिन ठीक होते ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी करवाई और आखिरकार 1983 में फिल्म 'कुली' रिलीज हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement