Advertisement

बेयोंसे की मां ने कहा 'अभी तो मैं जवान हूं'

उम्र के 61 बसंत पार कर चुकी पॉपस्टार बेयोंसे नॉल्स की मां टीना नॉल्स-लासन अभी खुद को जवान और हसीन मानती हैं.

टीना नॉल्स-लासन टीना नॉल्स-लासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

उम्र के 61 बसंत पार कर चुकी पॉपस्टार बेयोंसे नॉल्स की मां टीना नॉल्स-लासन अभी खुद को जवान और हसीन मानती हैं. वह अपनी लाइफस्टाइल को किसी सीमा में नहीं बांधना चाहती हैं.

टीना ने एक मैगजीन को बताया, 'मेरी अपनी कुछ सीमांए हैं, लेकिन मैं उन महिलाओं के बारे में सोचती हूं, जो हर रोज मुझसे कहती हैं कि मैं उन्हे खुल कर जीने के लिए इन्सपायर करती हूं. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 61 साल की हूं और अपनी लाइफ अपने हिसाब से जीती हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम जब तक जिन्दा हैं अपनी पसंद की लाइफस्टाइल चुनकर खूबसूरत और जवां दिख सकते हैं.'

टीना ने चार साल पहले पति मैथ्यू नॉल्स को तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें दो संतान बेयोंसे और सोलैंग हैं. उन्होंने अप्रैल में एक्टर रिचर्ड लासन से विवाह किया था.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement