Advertisement

फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं निमरत

फिल्म 'द लंचबॉक्स' में अपने रोल के लिए सराहना पाने वाली निमरत कौर नई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ कामकरने के लिए काफी एक्‍सायटिड नजर आ रही हैं.

Nimrat kaur Nimrat kaur
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

फिल्म 'द लंचबॉक्स' में अपने रोल के लिए सराहना पाने वाली निमरत कौर नई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं.

फिल्म के बारे बात करते हुए निमरत ने बताया, 'मैंने अक्षय कुमार के साथ 'एयरलिफ्ट' के लिए हामी भरी है. इसकी कहानी बहुत अच्छी है और हम जल्द ही इस फिल्‍म की अबूधाबी में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यह फिल्म असल जिंदगी के एक हादसे पर बेस्‍ड है. मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्‍साइटेड हूं.'

Advertisement

फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' को राजा कृष्ण मेनन डायरेक्‍ट कर रहे हैं. यह फ‍िल्‍म उन भारतीयों पर आधारित है जो खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे थे. फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च या अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement