Advertisement

लौटे डायनासोर, देखें जुरासिक वर्ल्ड का ट्रेलर, इरफान खान का फिल्म में अहम रोल

स्टीवन स्पीलबर्ग का सिनेमाई शाहकार जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी अपनी नई फिल्म लेकर आ रही है. इसका नाम है जुरासिक वर्ल्ड. यह फिल्म 12 जून 2015 को थ्री डी अवतार में रिलीज होगी. रविवार रात इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके साथ ही ट्विटर पर जुरासिक वर्ल्ड को लेकर ट्वीट्स की भरमार हो गई. कुछ ही घंटों में लाखों लोग इसे यू ट्यूब पर भी देख चुके हैं.

फिल्म जुरासिक वर्ल्ड का एक सीन फिल्म जुरासिक वर्ल्ड का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

स्टीवन स्पीलबर्ग का सिनेमाई शाहकार जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी अपनी नई फिल्म लेकर आ रही है. इसका नाम है जुरासिक वर्ल्ड. यह फिल्म 12 जून 2015 को थ्री डी अवतार में रिलीज होगी. रविवार रात इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके साथ ही ट्विटर पर जुरासिक वर्ल्ड को लेकर ट्वीट्स की भरमार हो गई. कुछ ही घंटों में लाखों लोग इसे यू ट्यूब पर भी देख चुके हैं.

Advertisement

इस सीरीज की पिछली फिल्म जुरासिक पार्क 3 2001 में रिलीज हुई थी. उसके बाद एक दशक से अगली फिल्म की थीम को लेकर कयास जारी थे. जुरासिक वर्ल्ड को डायरेक्ट किया है कॉलिन ट्रेवोरो ने. फिल्म में लीड रोल में हैं क्रिस प्रैट, ब्रायस डल्लास और विनसेट डोनोफ्रियो. भारतीय एक्टर इरफान खान भी इसमें अहम रोल में नजर आएंगे. स्टीवन स्पीलबर्ग एग्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर का रोल निभाएंगे.

क्या है कहानी
जुरासिक पार्क की घटना को 22 साल बीत चुके हैं. अब कोस्टा रिका के तट पर एक नया डायनासोर थीम पार्क बन गया है. इसका नाम है जुरासिक वर्ल्ड. यहां पर आए लोगों को असली डायनासोर के आसपास से गुजरने का मौका मिलता है, वह भी बिना किसी खतरे के. यह मुमकिन हुआ जेनेटिकली मॉडीफाइड हाइब्रिड डाइनासोर के जरिए. मगर फिर एक रोज ये डाइनासोर भी बेकाबू हो जाते हैं और आईलैंड पर शुरू होती है तबाही. इससे निपटने के लिए बचाव दल की टीम अपनाती है कई नई तरकीबें.

Advertisement

देखें फिल्म जुरासिक वर्ल्ड का पहला ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement