Advertisement

जब स्कूल से निकाले गए थे ललित मोदी

ललित मोदी और विवादों का पुराना नाता है. नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्रों की मानें तो 1980 में क्लास दसवीं की पढ़ाई के दौरान ललित मोदी कई बार फिल्म देखने के लिए स्कूल बंक करते थे.

ललित मोदी ललित मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

ललित मोदी और विवादों का पुराना नाता है. नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्रों की मानें तो 1980 में क्लास दसवीं की पढ़ाई के दौरान ललित मोदी कई बार फिल्म देखने के लिए स्कूल बंक करते थे.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक , नैनीताल के डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक रामेश्वर शाह ने बताया कि एक बार ललित फुटबॉल मैच देखने के बहाने से राजेश खन्ना की फिल्म Red Rose देखने चले गए थे.

Advertisement

रामेश्वर शाह ने बताया कि जब स्कूल के प्रिंसिपल को ललित के फिल्म देखने के बारे में पता चला तो उन्हें और उनके दोस्तों को स्कूल से निकाल दिया गया था.

बोर्ड की परीक्षा की वजह से स्कूल में हुई वापस
शाह ने कहा, 'कॉलेज ललित को स्कूल में वापस लेना नहीं चाहता था. ललित के माता-पिता को भी स्कूल में बुलवाया गया. हालांकि बाद में बोर्ड की परीक्षा होने की वजह से ललित को एग्जाम में बैठने की इजाजत दे दी गई थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement