Advertisement

मिस्र में नेशनल सिक्योरिटी बिल्डिंग के पास जोरदार धमाका, कई के मरने की आशंका

मिस्र की राजधानी काहिरा में गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी बिल्डिंग के पास बम धमाका हुआ, जिसमें अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह बम कार में रखा हुआ था.

धमाके के बाद बिल्डिंग के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई धमाके के बाद बिल्डिंग के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई
aajtak.in
  • काहिरा ,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

मिस्र की राजधानी काहिरा में गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी बिल्डिंग के पास बम धमाका हुआ, जिसमें अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह बम कार में रखा हुआ था.

कार में रखा हुआ था बम
इस धमाके की आवाज राजधानी के कई इलाकों में सुनी गई. एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अली ने बताया कि उन्होंने एक आदमी को धमाके से पहले वहां गाड़ी पार्क करते हुए देखा था और उसके तुरंत बाद धमाका हो गया.

Advertisement

अटॉर्नी जनरल की भी की जा चुकी है हत्या
मिस्र पहले ही खूनखराबे से जूझ रहा है. पिछले दो सालों में यहां सैंकड़ों पुलिसवाले और सैनिक मारे जा चुके हैं. मिस्र के अटॉर्नी जनरल की भी कार बम से हत्या की जा चुकी है. इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने भी ली थी. मिस्र में आतंकवाद के खिलाफ हाल में एक कठोर कानून को मंजूरी दी गई है. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इसी कानून के विरोध में यह धमाका किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement