Advertisement

मध्य प्रदेश: व्यापमं परीक्षा हो सकती है ऑनलाइन

सरकार ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं जल्द ही ऑनलाइन हो सकती हैं. इसके लिए पहले चरण में 30 हजार  कैंडिडेट्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके बाद इसे बढ़ाकर पांच लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

सरकार ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं जल्द ही ऑनलाइन हो सकती हैं. इसके लिए पहले चरण में 30 हजार  कैंडिडेट्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके बाद इसे बढ़ाकर पांच लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है.

मध्य प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने कहा है कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की कोशिशे चल रही हैं. इसके अलावा व्यापमं नई तकनीक से सुसज्जित मशीनों का इस्तेमाल करना शुरू कर रहा है, ताकि परीक्षा के दौरान और नतीजे तैयार करते वक्त कोई छेड़छाड़ न की जा सके.

Advertisement

गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में माना कि पूर्व में व्यापमं के परीक्षा रिजल्ट तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं था, लिहाजा प्रोसेस कई चरणों से होकर गुजरता था, जिससे गड़बड़ियों की गुंजाइश होती थी, मगर अब पूरा परिणाम एक ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है.

इतना ही नहीं, पूरी परीक्षा प्रणाली को एक सर्वर आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए कराने की कार्यवाही चल रही है. इसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि राज्य में व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं. राज्य के एक पूर्व मंत्री सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और प्रभावशाली लोग जेल में हैं. इसके अलावा सरकार के मुखिया से लेकर अन्य मंत्रियों तक पर कांग्रेस इन गड़बड़ियों में शामिल होने का आरोप लगाती रही है.
इनपुट आईएएनएस से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement