Advertisement

श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच बने मर्वन अटापट्टू

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान मर्वन अटापट्टू को बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. एसएलसी के उपाध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने कहा कि कार्यकारी समिति की बैठक में उन्हें मुख्य कोच पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया.

मर्वन अटापट्टू मर्वन अटापट्टू
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 24 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान मर्वन अटापट्टू को बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. एसएलसी के उपाध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने कहा कि कार्यकारी समिति की बैठक में उन्हें मुख्य कोच पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया.

डिसिल्वा ने कहा कि अटापट्टू को दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. इस 43 वर्षीय पूर्व कप्तान ने 2007 में संन्यास लेने से पहले 90 टेस्ट मैच खेले और 5502 रन बनाए, जिसमें छह दोहरे शतक शामिल हैं. उन्हें 2012 में बल्लेबाजी कोच बनाया गया था. उन्हें 2012 में ही सहायक कोच नियुक्त किया गया और इसी साल उन्होंने इंग्लिश कोच पॉल फैब्राइस की जगह ली थी.

Advertisement

अटापट्टू को फरवरी में यह पद तब संभालना पड़ा जब फैब्राइस ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया जिसमें उन्हें तुरंत ही सफलता मिली. श्रीलंका ने इस दौरान इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर और पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में हराया.

राय डायस के 1999 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले 15 साल में पहली बार श्रीलंका क्रिकेट ने किसी स्थानीय खिलाड़ी को अपनी सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement