Advertisement

अपने विवादित बयान पर अभिजीत कायम, कहा- मेरे ट्वीट कड़वे लेकिन सच

इतना हंगामा खड़ा हो गया, लेकिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य सलमान खान के समर्थन में किए गए अपने विवादित ट्वीट पर अडिग हैं. अभिजीत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि मेरे ट्वीट कड़वे हैं, लेकिन सच हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

इतना हंगामा खड़ा हो गया, लेकिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य सलमान खान के समर्थन में किए गए अपने विवादित ट्वीट पर अडिग हैं. अभिजीत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि मेरे ट्वीट कड़वे हैं, लेकिन सच हैं.

ऋषि कपूर ने कहा-मैं तानाशाह होता तो अभिजीत को नपुंसक बना देता
अभिजीत ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'सिनेमा जगत के लोग सामने आइए, सलमान खान का खुलकर समर्थन करिए. फुटपाथ सोने के लिए नहीं होते. ड्राइवर या शराब की गलती नहीं है. सड़कें कारों और कुत्तों के लिए होती हैं, लोगों के लिए सोने के लिए नहीं.' अभिनेता ऋषि कपूर ने तो उनके ट्वीट पर गुस्से में ये ट्वीट कर दिया कि अगर वो एक दिन के तानाशाह होते तो अभिजीत को नपुंसक बना देते. मैंने बेघर लोगों का मुद्दा उठाया: अभिजीत
यह बात अलग है कि अभिजीत ऋषि कपूर की इतनी कड़ी प्रतिक्रिया के बाद भी अपने बयान पर कायम हैं. अभिजीत ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'क्या किसी को परवाह है? यह जानने के बाद बावजूद कि फुटपाथ पर सोना खतरनाक है, फिर भी लोग सो रहे हैं. तो मैं मूर्ख हूं.' उनका कहना है कि उन्होंने बेघर लोगों का मुद्दा उठाया है. अभिजीत ने अपने ट्वीट के साथ अंधेरी वेस्ट की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें रात को लोग फुटपाथ पर सो रहे हैं. ये फोटो बुधवार रात को ही क्लिक की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement