Advertisement

कुछ इस अनोखे अंदाज में शूट हुआ 'कट्टी-बट्टी' का क्लाइमेक्स

निखिल अडवाणी की आनेवाली फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में एक रोचक बात सामने आई है. आज तक शायद ही किसी फिल्म में ऐसा हुआ होगा जो 'कट्टी-बट्टी' के शूट के दौरान हुआ.

फिल्म 'कट्टी-बट्टी' फिल्म 'कट्टी-बट्टी'
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

निखिल अडवाणी की आनेवाली फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में एक रोचक बात सामने आई है. आज तक शायद ही किसी फिल्म में ऐसा हुआ होगा जो 'कट्टी-बट्टी' के शूट के दौरान हुआ. इस फिल्म के क्लायमेक्स के शूट के दौरान निखिल अडवाणी ने एक नया तरीका इस्तेमाल किया.

पहली बार निखिल ने एक अनोखी तरकीब अपनाई. दरअसल, फिल्म का क्लाइमेक्स सीन बहुत ही महत्वपूर्ण है और उसके लिए निखिल कास्ट का रियल रिएक्शन कैमरे में कैद करना चाहते थे. ऐसा करने के लिए उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट को आखरी 25 मिनट की स्क्रिप्ट ही नहीं दी.

Advertisement

इस तरह का प्रयोग निखिल पहली बार कर रहे थे. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस प्रयोग का परिणाम काफी अच्छा आया है. सभी के लिए ये अनुभव बेहतरीन रहा. 'कट्टी-बट्टी' में इमरान खान और कंगना रनोत मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से एक फ्रेश जोड़ी की केमिस्ट्री देखने मिलेगी. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement