Advertisement

चार साल में दोगुनी हो गई CM जयललिता की संपत्ति

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति बीते 4 साल में दोगुनी हो गई है. जयललिता की साल 2011 में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी, जबकि अब जयललिता की संपत्ति बढ़कर करीब 117.13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

जयललिता (फाइल फोटो) जयललिता (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति बीते 4 साल में दोगुनी हो गई है. जयललिता की साल 2011 में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी, जबकि अब जयललिता की संपत्ति बढ़कर करीब 117.13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

आरके नगर उपचुनाव में दाखिल नामांकन में जयललिता ने अपनी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रुपये बताई है . 2011 में जयललिता ने जब श्रीरंगम में विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

जयललिता ने हाल ही में दाखिल किए अपने नामांकन में अपनी मौजूदा चल संपत्ति 45.04 करोड़ और अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रुपये बताई है. 26 पेज के नामांकन में जयललिता ने बताया कि उनके अलग-अलग बैंकों में करीब 9.80 करोड़ रुपये जमा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement