Advertisement

मोदी के UAE दौरे से हमें हुए ये 10 फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे से झोली भरकर स्वदेश लौट आए हैं. पीएम की यह यात्रा इस मायने में बेहद सफल रही कि जहां एग ओर अबू धाबी से साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश हासिल हुआ, वहीं मंदिर के लिए जमीन को भी मोदी ने बड़ा फैसला बताया.

शेख मुहम्मद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेख मुहम्मद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे से झोली भरकर स्वदेश लौट आए हैं. पीएम की यह यात्रा इस मायने में बेहद सफल रही कि जहां एक ओर अबू धाबी से साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश हासिल हुआ, वहीं मंदिर के लिए जमीन को भी मोदी ने बड़ा फैसला बताया.

मिशन दाऊद में भी मोदी के दौरे में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. यूएई सरकार ने जांच के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति सील करने का भरोसा दिया है.

Advertisement

एक नजर प्रधानमंत्री के UAE दौरे से भारत को हुए 10 लाभ पर-

1) भारत में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का निवेश.

2) दोनों देशों के बीच अगले पांच साल में व्यापार 60 फीसदी बढ़ेगा.

3) यूएई शांतिपूर्ण कार्यों के लिए भारत को न्यूक्लियर मदद देगा.

4) संयुक्त तौर पर दोनों देश सैटेलाइट लॉन्च करेंगे, जिसका इस्तेमाल सार्क देश कर सकेंगे.

5) कालाधन रोकने पर सहयोग. खासकर मनी लॉन्ड्र‍िंग पर यूएई ने रोक का भरोसा दिलाया.

6) मादक द्रव्य पर रोक. किसी तरह की आवाजाही पर लगेगी रोक.

7) वाराणसी से शारजहां के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हुई.

8) दोनों देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर सहमति बनी.

9) यूएई संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन करेगा.

10) हर छह महीने में एनएसए की मुलाकात होगी. उग्रवाद और आतंकवाद रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement