Advertisement

दिल्ली में महिलाओं का यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं

देश की राजधानी दिल्ली. कहने को इसे मुल्क का सबसे महफूज शहर होना चाहिए, क्योंकि यहां मुल्क चलाने वाले रहनुमा रहते हैं. लेकिन कोई भी आंकड़ा. कोई भी सर्वे उठा लीजिए. कोई भी इस शहर को महफूज होने के हक में गवाही नहीं देता.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • ,
  • 12 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली. कहने को इसे मुल्क का सबसे महफूज शहर होना चाहिए, क्योंकि यहां मुल्क चलाने वाले रहनुमा रहते हैं. लेकिन कोई भी आंकड़ा. कोई भी सर्वे उठा लीजिए. कोई भी इस शहर को महफूज होने के हक में गवाही नहीं देता.

खासतौर पर महिलाओं के हक में. दिल्ली की ताजा सूरते हाल ये है कि यहां 10 ऐसे ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है. जहां दिन हो या रात यानी किसी भी वक्त महिलाओं का निकलना खतरे से खाली नहीं है.

दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. महिलाओं के साथ छेड़खान, लूट और बलात्कार की वारदातें आम हैं. हर रोज इस शहर के किसी कोने से महिलाओं के साथ बदसलूकी की खबर सुनने को मिल ही जाती है.

पुलिस के तमाम दावों के बावजूद उनपर हो रहे अपराध रुक नहीं पा रहे हैं. ऐसे में एक गैर सरकारी संगठन ने दिल्ली में ऐसे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है, जहां अक्सर महिलाएं अपराध का शिकार बनती हैं.

ये हैं वो ब्लैक स्पॉट्स, जहां महिलाएं जाने से बचें...

1- मॉडल टाउन
2- आजादपुर
3- सिविल लाइंस
4- मानसिंह रोड
5- लोधी रोड
6- मूलचंद फ्लाई ओवर
7- द्वारका
8- शाहदरा
9- विकास मार्ग
10- पटपड़गंज

एक गैर-सरकारी संगठन के ऑडिट में ये खुलासा हुआ कि दिल्ली के वीवीआईपी इलाके भी रात के अंधेरे में महिलाओं के डराते हैं. ऑडिट में साफ हुआ कि ये रास्ते शाम ढलते ही महिलाओं को डराने लगते हैं.

एनजीओ ने 25 ऐसे रास्तों की पहचान की, जहां रोशनी की कमी बदमाशों का हौसला बढ़ा देती है. इन रास्तों के बारे में दिल्ली पुलिस को भी लिखा है, ताकि बदमाशों से निपटने के इंतजाम हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement