Advertisement

घर के ऐसे 10 छुपे कोने जहां होनी चाहिए नियमित सफाई

घर की साफ-सफाई सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. किचन एक्सपर्ट के अनुसार घर के कुछ कोने ऐसे होते हैं, जिनपर ध्यान नहीं जाता है, लेकिन ये कोने सबसे ज्यादा गंदे होते हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

घर की साफ-सफाई सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. किचन एक्सपर्ट के अनुसार घर के कुछ कोने ऐसे होते हैं, जिनपर ध्यान नहीं जाता है, लेकिन ये कोने सबसे ज्यादा गंदे होते हैं. जैसे किचन कैबिनेट, रैक और एग्जॉस्ट फैन की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है.

Broomberg.in के सह-संस्थापक सम्राट गोयल घर की साफ सफाई को लेकर कुछ ये टिप्स देते हैं:

Advertisement

1. किचन कैबिनेट और रैक के ऊपरी हिस्से धूल और धुएं के कारण बहुत गंदे हो जाते हैं. इसके ऊपर भाप और धूल से गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करने में बहुत मुश्किल आती है.
2. स्विच बोर्ड को हर रोज साफ करना चाहिए क्योंकि यहां कीटाणु आसानी से पनपते हैं.
3. किचन और बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड के साथ ही इसकी खिड़की में भी धूल और तेल की परत चढ़ी होती है. इसे नियमित साफ करना बहुत जरूरी है.
4. गीजर के ऊपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता, जहां सालों से गंदगी की परत जमा होती रहती है.
5. ट्यूबलाइट के ऊपरी हिस्से पर बहुत आसानी से धूल जम जाती है, जिसे साफ करते रहना चाहिए.
6. पेंटिंग हटा के उसके पीछे दिवार को नियमित साफ करते रहना चाहिए.
7. सोफे और दीवार की बीच की जगह में गंदगी जमा होती है. जगह कम होने से वहां की सफाई भी रोज नहीं हो पाती है. सोफा रोज हटाकर सफाई करना मुश्क‍िल होता है. ऐसे में कुछ दिन बाद-बाद इन्हें साफ करना चाहिए.
8. एसी के साथ ही वोल्टेज रेग्युलेटर के ऊपरी हिस्से को भी साफ करना चाहिए.
9. घर की ऊंची खिड़कियों पर रोजाना सफाई कर पाना मुश्कि‍ल होता है, लेकिन यहां भी हर कुछ दिन में सफाई होती रहनी चाहिए.
10. आपके चमकते सिंक भी गंदगी छिपाए रहते हैं. उसके निचले हिस्से की सफाई भी नियमित किया करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement