Advertisement

PM मोदी के इन कदमों से हकीकत बनेगा 'सपनों का भारत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सपनों के भारत' को जमीन पर उतारने की कवायद तेज कर दी है. मोदी ने देश के मजदूरों की दशा-दिशा सुधारने के लिए 'श्रमेव जयते' कार्यक्रम का आगाज कर दिया है.

आकार ले रही हैं मोदी सरकार की योजनाएं आकार ले रही हैं मोदी सरकार की योजनाएं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सपनों के भारत' को जमीन पर उतारने की कवायद तेज कर दी है. मोदी ने देश के मजदूरों की दशा-दिशा सुधारने के लिए 'श्रमेव जयते' कार्यक्रम का आगाज कर दिया है. 'श्रमेव जयते' योजना लॉन्च

इस कार्यक्रम से संगठित और असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूरों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम की 10 मुख्य बातें इस तरह हैं...

Advertisement

1. श्रम सुविधा मिलेगी, यानी एक यूनिफाइड लेबर पोर्टल होगा, जिसके तहत 6-7 लाख उद्योगों को सेल्फ सर्टिफिकेशन और सिंगल ऑनलाइन रिटर्न भरने की सुविधा होगी. साथ ही एक जिम्मेवार लेबर इंस्पेक्शन की योजना भी होगी.
2.
मजदूरों के PPF के लिए एक UAN यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर मिलेगा, जो कंपनी बदलने के बाद भी नहीं बदलेगा.
3. मजदूरों को वोकेशनल ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी, जो स्थानीय मांग और जरूरतों के हिसाब से तय होगी.
4.
अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना भी इसका हिस्सा होगी, जिसके तहत युवाओं को रोजगार मिलना आसान हो जाएगा.
5.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों पर भी लागू किया जाएगा.
6.
EPFO के करीब एक करोड़ अंशधारकों को यूएएन के जरिए पोर्टेबिलिटी के बारे में एसएमएस SMS मिलेंगे.
7
. 6.50 लाख संस्थाओं व 1,800 इंस्पेक्टरों को यूनिफाइड लेबर पोर्टल के बारे में SMS भेजे जाएंगे.
8.
नई श्रम निरीक्षण योजना के तहत श्रम निरीक्षकों को एक बनी-बनाई लिस्ट मिलेगी, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें इंस्पेक्शन के लिए कहां जाना है.
9.
इंस्पेक्टरों को निरीक्षण पूरा करने के 72 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट को पोर्टल पर डालना होगा.
10.
कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही लाखों SMS भेजे जाने का प्लान है, जिससे इस योजना के बारे में सबको पता चले सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement