Advertisement

बनारस में मोदी के भाषण की 10 खास बातें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बड़ा लालपुर में व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया और उसके बाद बुनकरों को संबोधित किया. मोदी के भाषण की 10 अहम बातें.

मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
aajtak.in
  • ,
  • 07 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बड़ा लालपुर में व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया और उसके बाद बुनकरों को संबोधित किया. मोदी के भाषण की 10 अहम बातें, किस्से और कहकहे.

1- भाषण शुरू करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्युरिटी वालों को निर्देश दिया. वह बोले, ‘सिक्युरिटी वालों ने पर्दे बंद कर रखे हैं. थोड़ा थोड़ा खोल दो. थोड़ा हवा आए. मुझे तो कुछ दिखता ही नहीं है यहां. पीछे भी जो सिक्युरिटी वाले हैं, खोल दीजिए. क्या जाता है आपका. अंदर बैठे लोगों को थोड़ी हवा भी मिल जाए. इनको जरा टेंशन रहता है सिक्युरिटी का.’ इतना सुनते ही हॉल में ठहाके लगने लगे.

Advertisement

2- मोदी ने शुरुआत में ही कहा कि ऐसा लगता है कि हम मंच पर बैठने वाले व्यक्ति हैं और आप नीचे बैठने वाले हैं. लेकिन असल में ऐसा है नहीं. वह तो यहां की व्यवस्था ऐसी है. उन्होंने कहा कि मैंने बनारस को एक ऐसी जगह के रूप में पाया है जिसने मुझे अपना बना लिया है. मैं आज अपनों के बीच आया हूं. इसका आनंद अलग होता है.

3- मोदी का भाषण शुरू होने के पहले हॉल में हर हर महादेव का नारा लगने लगा. नारे आगे बढ़ते, उससे पहले ही मोदी ने अपनी बात शुरू कर दी. रैलियों की तरह वह रुके नहीं.

4- मोदी ने बनारस की गुरु छवि का जिक्र करते हुए अमेरिका का एक किस्सा साझा किया. उनके मुताबिक, एक बार सालों पहले बोस्टन गया था, वह विद्वानों की नगरी मानी जाती है. वहां एक गली ले गए दिखाने के लिए. पतली गली थी. बताया गया कि इसे बनारस स्ट्रीट कहा जाता है. मोदी ने पूछा क्यों संकरी है, इसलिए बनारस का नाम दिया, जवाब आया. नहीं, हमारे यहां यूनिवर्सिटी के टॉप मोस्ट टीचर्स इसी इलाके में रहते हैं. ये विद्वानों की जगह है. इसलिए यह नाम दिया. यह भी कहा कि बोस्टन में हम लोग इन टीचर्स को गुरु शब्द से बुलाते हैं. किस्सा सुना बोले मोदी, यह है बनारस का प्रभाव और विस्तार.

Advertisement

5- बनारसी साड़ी का जिक्र करते हुए मोदी बोले, शायद ही किसी घर में कोई उतनी बनारसी साड़ियां नहीं चाहता हो, जितनी घर में महिला सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि देश की हर मां का सपना होता है कि वो अपनी बेटी को बनारसी साड़ी जरूर दिलाए.

6- विरोधियों पर तंज कसते हुए मोदी बोले, बोलूंगा कम, सब लोगों को लगता है कि मोदी जी आएंगे तो ये घोषणा करेंगे फलना करेंगे ढिकना करेंगे. अपने आप ही कहते रहते हैं. मेरी जिम्मेदारी है करके दिखाना. करने के पहले बड़ी बड़ी बातें नहीं करूंगा. मुझे विश्वास है कि आपके साथ विचार विमर्श से जो सुझाव आ रहे हैं. उन्हें लागू करने का पूरा प्रयास है.

7- मोदी ने कहा कि वह व्यापार केंद्र बनारस के नजदीक बनवाना चाहते थे. इसके लिए यूपी सरकार से जगह मांगी थी. उनके पास जमीन थी, मगर केंद्र को दी नहीं गई. इसलिए सेंटर कुछ देर बन रहा है. हालांकि इस जिक्र के अलावा सिर्फ एक बार और मोदी ने राज्य सरकार पर तंज कसा.

8- मोदी ने कहा कि मैं वादे करके भूलने वाला नेता नहीं हूं. आपके प्यार से बना हूं. हर हाल में सब काम करूंगा. वह बार बार बनारस के प्रति अपने दायित्व का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि पहले आना चाहता था. मगर आंध्र में आए तूफान के चलते नहीं आ पाया.

Advertisement

9- मोदी ने पूर्व और पश्चिम भारत के बीच विकास के भेद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में 16 छोटे बैंक बंद हो गए हैं. इन्हें जिंदा करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने 2375 करोड़ रुपये का पैकेज देना तय किया है.

10- राज्य सरकार को नसीहत देते हुए बोले कि बैंकों को जिंदा करने के काम में राजनीति को दूर रखा जाए. बैंकों के कारोबार में सब दल के लोग होते हैं. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का भला होगा. मोदी ने 150 करोड़ रुपये मैं आपका हूं. आपके लिए हूं. अपनी क्षमता भर क्षेत्र का विकास करता रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement