Advertisement

इन 10 रोचक बातों के लिए भी जाने जाते हैं धोनी

दुनिया के टॉप 100 एथलीट में से 31वें स्थान पर थे. इंग्लैंड के फुटबॉलर रूनी, एथलीट उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच से कहीं आगे. इस सूची में सचिन का स्थान 78वां था. 2013 में इसी पत्रिका ने धोनी को इस सूची में 16वां स्थान दिया. उनकी सालाना कमाई 190 करोड़ रुपए बताई गई.

MS Dhoni MS Dhoni
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

हम उन्हें प्यार करते हैं. फिर नफरत करते हैं. और फिर प्यार करने लगते हैं. सबसे लोकप्रि‍य और सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं ही ऐसे. टीम की हार हो या जीत, धोनी शांत ही रहते हैं. तभी तो कहलाते हैं कैप्टन कूल. सिर्फ इतना ही नहीं और भी कई बातें हैं, जो उन्हें एक अलग ही लीग में रखती हैं. पेश हैं धोनी के जन्‍मदिन पर कुछ दिलचस्‍प बातें.

Advertisement

10. सबसे ज्यादा व्यक्तिगत आयकर चुकाने वालों में से एक: पिछले दो वर्षों से झारखंड राज्य के वे सबसे बड़े आयकरदाता हैं और देश के प्रमुख लोगों में से एक. 2013 में उन्होंने 12 करोड़ रुपए आयकर के रूप में चुकाए. छह करोड़ सितंबर में और छह करोड़ दिसंबर में.

9. दूसरे सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसेडर: वे इस समय 20 बड़े ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं. इसमें रीबॉक, पेप्सी के प्रॉडक्ट शामिल हैं. वे शाहरुख खान के बाद सबसे ज्यादा विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी हैं. शाहरुख के पास 21 ब्रांड हैं.

8. दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले क्रिकेटर: 2012 में फोर्ब्स पत्रिका ने धोनी को सबसे अमीर क्रिकेटर बताया. रईसी के मामले में वे दुनिया के टॉप 100 एथलीट में से 31वें स्थान पर थे. इंग्लैंड के फुटबॉलर रूनी, एथलीट उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच से कहीं आगे. इस सूची में सचिन का स्थान 78वां था. 2013 में इसी पत्रिका ने धोनी को इस सूची में 16वां स्थान दिया. उनकी सालाना कमाई 190 करोड़ रुपए बताई गई.

Advertisement

7. बाईक, एसयूवी और कुत्तों के जबरदस्त फैन : धोनी के पास 23 बाइक्स हैं. हार्ले डेविडसन से लेकर डुकाटी तक. इस कलेक्शन में सबसे ताजा है कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट बाइक. ये बाइक पूरे दक्षिण-पूर्वी एशिया में अकेले उन्हीं के पास है. कारों में उनके पास हमर एच2, ऑडी क्यू7 हैं. वे सिर्फ इनका कलेक्शन ही नहीं करते, रांची में अक्सर उन्हें इसकी सवारी करते देखा जा सकता है. सिर्फ गाड़ियां ही उनकी पसंदीदा नहीं, उनके दो पालतू कुत्ते लैब्रेडोर 'जारा' और एल्शेशियन 'सैम' के फोटो वे कई बार ट्वीट कर चुके हैं.

6. लव-मैरिज: अपनी बचपन की दोस्त साक्षी के साथ. दोनों रांची के डीएवी स्कूल में पढ़ा करते थे. दो साल के अफेयर के बाद उन्होंने 2010 में अपने एक दोस्त के देहरादून स्थित फार्म हाउस पर सगाई और फिर अगले ही दिन शादी की. अचानक हुई इस शादी से उनके फैन चौंक गए थे.

5. हेलिकॉप्टर शॉट: ये शॉट धोनी के ही नाम है. उन्होंने ही इसे इजाद किया. पैर के पास गिरती बॉल पर वे जबरदस्त प्रहार करते हैं, अपने बल्ले को हेलिकॉप्टर के पंखें की तरह घुमाकर. वे बताते हैं कि वे इस शॉट को अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर से खेलते आ रहे हैं. हालांकि वे कहते हैं कि यह शॉट जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. जरा भी चूक होने पर पैर या पंजा चोट खा सकता है.

Advertisement

4. लंबे बाल छोटे क्यों किए? ये सभी जानते हैं कि कभी धोनी के बाल काफी बड़े हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने उसे कटवा लिया. हालांकि ऐसा न करने की गुजारिश पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने खुले तौर पर की थी. धोनी ने इस बारे में एक बार कहा था कि उन्होंने ऐसा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की तरह दिखने के लिए किया. बाद में उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने पत्नी साक्षी के कहने पर किया.

3. सर्वकालिक सफल भारतीय कप्तान: उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर में कई रिकॉर्ड तोड़े. वे 22 टेस्ट जीतकर सौरव गांगुली से ऊपर भारत के सबसे सफल कप्तान कहलाए. सौरव ने भी उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तान बताया. वे एकदिवसीय मैचों के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.

2. क्रिकेट में ज्यादा रुचि नहीं: शुरुआत में धोनी क्रिकेट को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थे. उनका मन बैडमिंटन और फुटबॉल में ज्यादा लगता था. वे इन खेलों की क्लब और जिलास्तरीय टीम में सेलेक्ट भी हुए. वे गोलकीपिंग किया करते थे. उन्हें उनके कोच ने एक मैच में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया, जबकि वे इस खेल के बारे में कुछ जानते भी नहीं थे. लेकिन उनकी विकेट कीपिंग ने कई लोगों को आकर्षित किया.

Advertisement

1. एक टिकट कलेक्टर की नौकरी: 1998 में धोनी बिहार की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम पंजाब के खिलाफ हार गई, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहा गया. इसी के आधार पर उन्हें बिहार रणजी टीम में शामिल कर लिया गया. इसी दौरान उन्हें रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी मिली और खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्टिंग. परिवार की मदद के लिए उन्होंने 2001 से 2003 तक यह नौकरी की. 2003 और 2004 में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते वे इंडिया-ए टीम में और उसके बाद इंडिया टीम में. आगे जो है, सब मिसाल है, सबकी जुबां पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement