Advertisement

मछली पकड़ने के शौकीन हैं सर्बानंद, जानें जिदंगी की 10 अनसुनी बातें

असम में विधानसभा चुनाव के नतीजे बड़े दिलचस्प रहे. यहां पहली बार बीजेपी का कमल खिला. जीत के नायक सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. सोनोवाल 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानिए सर्बानंद सोनोवाल के बारे में 10 अनसुनी बातें.

24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सर्बानंद सोनोवाल 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सर्बानंद सोनोवाल
अंजलि कर्मकार/मनोज्ञा लोइवाल
  • गुवाहाटी,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

असम में विधानसभा चुनाव के नतीजे बड़े दिलचस्प रहे. यहां पहली बार बीजेपी का कमल खिला. जीत के नायक सर्बानंद सोनोवाल को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. सोनोवाल 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानिए सर्बानंद सोनोवाल के बारे में 10 अनसुनी बातें.

1. सर्बानंद सोनोवाल मछली पकड़ने के शौकीन हैं. फुर्सत के वक्त वो अक्सर डिब्रू नदी में मछली पकड़ने जाते हैं.

Advertisement

2. सोनोवाल को बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद था. उनके पास फुटबॉल खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे, तो वे लोकल फ्रुट 'टंगा' से खेलते थे.

3. सफेद सर्बानंद का मनपसंद रंग है. उनके घर की सभी दीवारें सफेद रंग की हैं. उनकी अलमारी का रंग भी सफेद ही है.

4.कॉलेज के दिनों में सर्बानंद 'मिस्टर डिब्रूगढ़ स्ट्रॉन्ग मैन' का खिताब जीत चुके हैं.

5.जब सर्बानंद छोटे थे, तब उनकी मां ने घर का कुछ सामान लेने के लिए 20 रुपये दिए थे, लेकिन वो एक लोकल बेटिंग गेम 'चौपाड़' में हार गए. इसके बाद पिटाई के डर से वो रोने लगे और घर जाने से इनकार कर दिया. बाद में जब उन्हें यकीन दिलाया गया कि उनकी पिटाई नहीं होगी, तब वो घर जाने के लिए राजी हुए.

6.तीसरी और चौथी क्लास में सर्बानंद स्कूल में सफाई मंत्री चुने गए थे.

Advertisement

7.आम लोगों से जुड़े रहने के लिए सर्बानंद ने अपने घर में एसी नहीं लगाया है.

8.सर्बानंद सोनोवाल खाने के भी बेहद शौकीन हैं, लेकिन जब खाने में नमक कम या ज्यादा होता है तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है.

9.सर्बानंद को हाई स्पीड कार और बाइक्स चलाने का भी शौक है. उनके कमरे में ऐसी कारों और बाइक्स की फोटोज और पोस्टर्स लगे हुए हैं.

10.असम में वह बीजेपी के पहले सीएम हैं, लेकिन राज्य के दूसरे जनजाति के मुख्यमंत्री होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement