Advertisement

गुड़गांव: 10 लाख रुपये के नए नोट बरामद, हिरासत में दो लोग

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में 10 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद हुई है. सभी नोट 2000 रुपये के बताए जा रहे हैं, जिसे स्कूटर से सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

 साइबर सिटी गुड़गांव में हुई बरामदगी साइबर सिटी गुड़गांव में हुई बरामदगी
मुकेश कुमार
  • गुड़गांव,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में 10 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद हुई है. सभी नोट 2000 रुपये के बताए जा रहे हैं, जिसे स्कूटर से सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
 
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर गुड़गांव के सेक्टर-39 के पास क्राइम ब्रांच की यूनिट नंबर-9 चेंकिग कर रही थी. उसी समय स्कूटर सवार दो लोग गुजर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, तो दंग रह गए. उनके पास 10 लाख की नई करंसी बरामद हुई.

जानिए, कब और कहां से बरामद हुए नए नोट
दिसम्बर 9: फरीदाबाद में सूरजकुंड इलाके से पुलिस ने 8.90 लाख रुपये के दो-दो हजार रुपये के नए नोटों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया.
दिसम्बर 8: चेन्नई में इनकम टैक्स ने एक स्थानीय ज्वेलर्स के 8 ठिकानों पर छापे मारकर 90 करोड़ कैश जब्त किया, जिसमें 70 करोड़ नई करंसी है.
दिसम्बर 8: मध्य प्रदेश में 43 लाख रुपये के नए नोटों के साथ एक अभिनेता को पकड़ा गया. ये अभिनेता क्राइम पेट्रोल सीरियल समेत कई फिल्मों में काम कर चुका है.
दिसम्बर 7: गोवा में 1 करोड़ 5 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए गए. पूरी रकम 2000 के नोटों के रूप में थी. एक अन्य छापेमारी में 35 लाख रुपये जब्त किए गए.
दिसम्बर 7: गुड़गांव के डीएलएफ फेज दो मे एक वैगनआर कार से 17 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए.
दिसम्बर 7: कोलकाता में बीजेपी के पूर्व नेता मनीष शर्मा समेत 7 अन्य आरोपियों से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई.
दिसम्बर 3: ओडिशा पुलिस ने संबलपुर जिले में एक करोड़ रुपये से अधिक नोट नोट जब्त किए. इसमें 85 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए.
दिसम्बर 1: बेंगलुरु में आयकर विभाग ने छापा मार कर करोड़ों रुपये के नए नोट बरामद किए.
30 नवंबर: पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके से एक ऑडी कार से 42 लाख के नकली 2000 के नए नोट बरामद किए गए.
30 नवंबर: तमिलनाडु पुलिस ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता के पास से 20.50 लाख रुपये बरामद किए.
24 नवम्बर:  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर एक कार से 27 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए.
22 नवम्बर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मारे गए दो आतंकवादियों के पास से दो हज़ार के नए नोट मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement