Advertisement

Amazon ने पेश किया बड़ी बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, सेल 15 जुलाई से

10.or G2 को भारत में पेश कर दिया गया है. इसमें ग्राहकों को डुअल रियर कैमरे के अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.

10.or G2 10.or G2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

ऐमेजॉन की स्वामित्व वाली कंपनी 10.or (टेनॉर) ने भारत में एक लंबे अंतराल के बाद अपने नए स्मार्टफोन 10.or G2 को पेश कर दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. प्राइम डे 2019 के लिए ऐमेजॉन ने खास तौर पर 10.or G2 लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. इसकी सेल 15 जुलाई मध्यरात्रि से होगी. इस स्मार्टफोन को क्राफ्टेड फॉर ऐमेजॉन प्रोग्राम के तहत चीनी OEM Wingtech ने मैन्युफैक्चर किया है.

Advertisement

10.or G2 की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. हालांकि ऐमेजॉन इंडिया ने जानकारी दी है कि लिमिटेड एडिशन 10.or G2 की बिक्री प्राइम डे 2019 सेल के दौरान एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए की जाएगी. उम्मीद है कि ये एक बजट स्मार्टफोन होगा. सेल की शुरुआत 15 जुलाई मध्यरात्रि से की जाएगी. इस स्मार्टफोन को ग्राहकों को चारकोल ब्लैक और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसके दो वेरिएंट 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आएंगे.  

10.or G2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला 10.or G2 एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो और 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.18-इंच फुल-HD+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन और Adreno 509 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोज और वीडियो के लिए 10.or G2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. इस सेटअप में LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यहां भी एक फ्लैश मॉड्यूल मौजूद है.

10.or G2 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement