Advertisement

फ्लोरिडा में हादसा, गिरा 950 टन वजनी पुल, 10 लोगों की मौत

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एफआईयू में पुल ढहने की इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हूं. बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हैं. आपके साहस के लिए धन्यवाद.'

फ्लोरिडा पुल हादसा फ्लोरिडा पुल हादसा
अजीत तिवारी
  • फ्लोरिडा,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पास एक फुटओवर ब्रिज ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. इस हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा कि वह इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हैं.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एफआईयू में पुल ढहने की इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हूं. बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हैं. आपके साहस के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पुल के ढहने से 8 गाड़ियां दब गईं. गौरतलब है कि यह पुल 950 टन वजनी और 174 फुट लंबा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब पुल ढहा, उस समय वाहन ट्रैफिक लाइट पर रूक गई थी.

इस पुल को 2019 में आम जनता के लिए खोला जाना था. इसे 1.42 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया गया था.

गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि हर कोई मेहनत कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिसे भी बचाया जा सकता है, उसे हम बचा लें. उन्होंने यह भी बताया कि घटना की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement