Advertisement

'प्रभु' के रेल बजट की 10 बड़ी बातें

अगर आप सुरेश प्रभु का पूरा रेल बजट नहीं सुन पाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं इस बजट की 10 बातें, जिन्‍हें पढ़कर आप हो जाएंगे निहाल.

सुरेश प्रभु सुरेश प्रभु
रोहित गुप्‍ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

अगर आप रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पूरा रेल बजट नहीं सुन पाए तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं इस बजट की 10 बड़ी बातें, जिन्‍हें जानकर आप हो जाएंगे निहाल.

1. 2 महीने से बढ़ाकर चार महीने पहले किया गया टिकट बुक कराने का समय. नहीं बढ़ा यात्री किराया.
2. महिला के डिब्बों में कैमरे लगाए जाएंगे.
3. शताब्दी ट्रेन में ऑनबोर्ड मनोरंजन की सुविधा होगी.
4. ऑनलाइन बुक करा सकेंगे जनरल टिकट.
5. 108 गाड़ियों में ई-कैटरिंग सेवा शुरू होगी, ऑनलाइन बुक हो सकेगा खाना.
6. 400 स्टेशनों पर शुरू की जाएगी फ्री WiFi सुविधा.
7. बिना गार्ड के फाटक पर अलार्म बजेगा. चेतावनी सिस्टम लगाया जाएगा.
8. चलती गाड़ी में खाली सीट की सूचना मिलेगी.
9. प्रेंग्नेंट महिलाओं को लोअर बर्थ की सुविधा दी जाएगी.
10. कोच में आग रोकने के लिए ट्रेन में वार्निंग सिस्टम लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement