Advertisement

ख‍िलाड़‍ियों की ये बातें आपको सफलता जरूर दिलाएंगी...

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की 10 शानदार बातें जो जिंदगी में हर कदम पर आपकी मदद करेंगी.

Roger Federer and Sachin Tendulkar Roger Federer and Sachin Tendulkar
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

जिंदगी के कई सबक सीखने का बेहतरीन जरिया होते हैं खेल. तो कई बातें हमें ख‍िलाड़‍ियों के सीखने को मिल जाती हैं.

खेल की दुनिया के जिन नामों के आप दीवाने हैं, उन्हीं की कुछ बातें आपको जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ने में मदद करती हैं. ऐसी बातें जो कभी हौसला नहीं हारने देतीं और जीत हो या हार, हर मौके को स्वीाकरने की समझ देती हैं.

Advertisement

जानिए ऐसे ही 10 शानदार खिलाड़ियों के बारे में जिनके कोट्स हमें हमेशा याद रहने चाहिए.

1. सचिन तेंदुलकर: हमेशा खेल का आनंद लें और अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करें. ऐसा करने के बाद आपके सपने पूरे होने लगेंगे.

2. माकल जॉर्डन: किसी भी कठिन लगने वाले काम को यह कहकर न छोड़ें कि यह काम आपके दायरे के बाहर है. आपको उस काम को करने में डर लग सकता है, लेकिन बता दूं कि डर सिर्फ एक कल्पना है.

3. एडम गिलक्रिस्ट: किसी पुरस्कार के मिलने से हमारे अंदर अच्छे गुण नहीं आ जाते हैं बल्कि लगातर संघर्ष करने से ही ये हमें मिलते हैं.

4. जिनेदिन जिदान: मैं एक बार इसलिए रोया था क्योंकि मेरे पास जूते नहीं थे. लेकिन जब मैंने एक दिन एक ऐसे आदमी को देखा जिसके पास पैर नहीं थे, उस दिन मुझे एहसास हो गया कि मैं कितना धनी हूं.

Advertisement

5. रोजर फेडरर: जब आप किसी एक चीज में बेहतर होते हैं तो उसे ही अपना सब कुछ बना लेना अच्छा रहता है.

6. सेरेना विलियम्स: किसी का कोई भी सपना पूरा हो सकता है, अगर वह लगातार उस सपने से जुड़ा रहे और उसे पाने के लिए कठिन मेहनत करे.

7. राफेल नडाल: अगर हारना नहीं जानते हैं तो जीत का जश्न भी नहीं मना पाएंगे. इसलिए मुझे दोनों ही चीजों को स्वीकार करना पड़ता है.

8. माइकल शुमाकर: जैसे ही किसी चीज के लिए दीवानगी शुरू होती है, मोटिवेशन भी वहीं से मिलने लगती है.

9. टाइगर वुड्स: कभी किसी से यह मत सुनें कि उसकी आशाएं आपके लिए क्या हैं, आपको हमेशा खुद की जिंदगी जीनी चाहिए और अपनी आकांक्षाओं को पूरा भी करना चाहिए.

10. महेंद्र सिंह धोनी: जब आप मरते हैं तो सिर्फ मरते हैं. यह मत सोचें कि आप किस तरह मरेंगे तो अच्छा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement