Advertisement

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत 16 मंत्रियों को धमकी भरा ईमेल

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत 16 मंत्रियों को धमकी भरा ईमेल मिला है. इनमें 10 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं. इंडियन मुजाहिदीन के नाम से मिले ईमेल में आगामी 26 जनवरी को ब्लास्ट की धमकी दी गई है.

गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो) गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत 16 मंत्रियों को धमकी भरा ईमेल मिला है. इनमें 10 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं. इंडियन मुजाहिदीन के नाम से मिले ईमेल में आगामी 26 जनवरी को ब्लास्ट की धमकी दी गई है.

राजस्थान सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी और एटीएस को जांच के आदेश दे दिए हैं. ईमेल किस जगह से भेजा गया है, इस बात की भी पूरी पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

बहरहाल, इंडियन मुजाहिदीन से धमकी के मामले में गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस सुरक्षा पर भरोसा जताया है. कटारिया ने साफ किया है कि उन्हें ऐसे पत्र मिलने की जानकारी तो है, लेकिन इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है कि इसमें किन-किन नेताओं के नाम हैं.

मीडिया से बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में राजस्थान पुलिस के डीजी द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात पर विश्वास जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement