हरिद्वार अर्धकुंभ में होंगे कुल 10 स्नान, मुख्य स्नान 14 अप्रैल को

अर्धकुंभ का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अगले साल जनवरी में हरिद्वार में शुरू हो रहे अर्धकुंभ में कुल 10 स्नान होंगे. ये स्नान 14 जनवरी से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेंगे.

Advertisement
हरिद्वार अर्धकुंभ का मुख्य स्नान 14 अप्रैल को हरिद्वार अर्धकुंभ का मुख्य स्नान 14 अप्रैल को

मोनिका शर्मा

  • रुड़की,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल जनवरी में शुरू हो रहे अर्धकुंभ के दौरान 10 स्नान होंगे. पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा, जबकि मुख्य स्नान 14 अप्रैल को होगा.

हरिद्वार स्थित श्रीगंगा सभा की विद्वत परिषद ने अर्धकुंभ स्नानों की तिथियां घोषित की हैं.

श्रीगंगा सभा के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने बताया कि पहला अर्धकुंभ स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, दूसरा स्नान आठ फरवरी को सोमवती अमावस्या पर, तीसरा स्नान 12 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन, चौथा स्नान 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर, पांचवां स्नान 17 मार्च को महाशिवरात्रि पर, छठा स्नान सात अप्रैल को चैत्र अमावस्या पर तथा सातवां स्नान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर के दिन आठ अप्रैल को होगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आठवां स्नान 14 अप्रैल को होगा जो अर्धकुंभ का मुख्य स्नान पर्व भी होगा. नौवां स्नान 15 अप्रैल को रामनवमी पर तथा 10 वां स्नान 22 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement