Advertisement

हर गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड से होती है इन 10 चीजों की ख्वाहिश

आइए जानते हैं उन 10 चीजों के बारे में जो अमूमन हर लड़की चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके लिए करे. लेकिन वह कभी खुद इस बारे में कभी बोलती नहीं है...

ब्वॉयफ्रेंड से ये चाहती है गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड से ये चाहती है गर्लफ्रेंड
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

हर लड़की की अपने ब्वॉयफ्रेंड से कुछ ख्वाहिश होती है जिसे वह खुद कभी नहीं बताती. लेकिन मन ही मन हर लड़की चाहती है कि बिन बोले उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके लिए ये चीजे करें. भले ही ये छोटी-छोटी बातें हों लेकिन इस बात में कोई शक नहीं हैं कि इसीसे रिश्ते में मिठास बनी रहती है और ऐसा न करने से तकरार शुरू हो जाती है.

Advertisement

आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो हर लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से चाहती हैं लेकिन इनके बारे में कभी बोलती नहीं है -

1. भले ही ये एक छोटी सी बात हो लेकिन ब्वॉयफ्रेंड का गुड मॉर्निंग और गुडनाइट विश करना वाकई एक अच्छा एहसास देता है. इसी गुड मॉर्निंग से कुछ लड़कियों का दिन बन जाता है, तो कुछ को इस गुडनाइट विश के बाद ही अच्छी नींद आती है.

2. आमतौर पर हर लड़की को फोटो खिंचवाने का शौक होता हैं. और अगर उस लड़की का कोई ब्वॉयफ्रेंड हो तब तो उसे फोटो फोबिया ही हो जाता है. खासकर जब लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड के साथ होती हैं तो ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें खींचती हैं और ये सिलसिला तब तक चलता है जब तक कि ब्वॉयफ्रेंड इरिटेट न हो जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिताए हर लम्हे को कैमरे में कैद करना चाहती हैं.

Advertisement

3. लड़की खुद से कहे न कहे लेकिन हर लड़की यह चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे किस करे.

4. बचपन बीत गया तो क्या हुआ, इसके बावजूद लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से सॉफ्ट ट्वॉयज गिफ्ट में चाहती हैं जिनको वह हग कर सकें और रात में उसे गले लगाकर सोएं.

5. प्यार किसी शब्द का मोहताज नहीं होता इसके बावजूद हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे बार-बार यह एहसास दिलाता रहे कि वह उससे कितना प्यार करता है. लड़कियां हमेशा चाहती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें दिनभर में कई बार आई लव यू बोले.

6. एक बात जो हर गर्लफ्रेंड में कॉमन होती है या ये कह लें कि लड़कियों को अक्सर ब्वॉयफ्रेंड से इसी बात की शिकायत होती है कि तुम वक्त नहीं देते, ज्यादा बातें नहीं करते. कई दोस्त होने के बावजूद गर्लफ्रेंड चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे घंटों बातें करे.

7. हर गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी और बच्चों के बारे में बात करना बहुत पसंद होता है. लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि इस बात पर आते हैं ब्वॉयफ्रेंड टॉपिक बदल ही देते हैं.

8. अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी फेवरेट फिल्म देखना लगभग हर गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश होती है.

Advertisement

9. हर गर्लफ्रेंड चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे जान, बाबू, सोना जैसे क्यूट नामों से बुलाए.

10. एक आदत जो अमूमन हर गर्लफ्रेंड में होती है वो ये कि उन्हें छोटी-छोटी चीजों पर तारीफ कराना बहुत पसंद होता है. उनकी ऐसी चाहत होती है कि कपड़ों से लेकर उनके नेचर तक, ब्वॉयफ्रेंड हर चीज में उनकी तारीफ करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement