Advertisement

केआरके के बारे में 10 बातें, जो आप नहीं जानते

केआरके के नाम से 'मशहूर' कमाल आर खान की एक बार फिर सुर्खियों में वापसी हुई है. इसकी दो वजहें है. पहली, फिल्म 'एक विलेन' में केआरके की स्पेशल अपीयरेंस और दूसरी, ट्विटर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उसकी लड़ाई.

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके कमाल राशिद खान उर्फ केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

केआरके के नाम से 'मशहूर' कमाल आर खान की एक बार फिर सुर्खियों में वापसी हुई है. इसकी दो वजहें है. पहली, फिल्म 'एक विलेन' में केआरके की स्पेशल अपीयरेंस और दूसरी, ट्विटर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उसकी लड़ाई.

केआरके को विवाद पसंद है और इस वजह से वो खबरों में बना रहता है. बिग बॉस के घर में चीजों को इधर उधर फेंकना हो या सेलेब्रिटीज को गालियां देना. एक दिन वह समाजवादी पार्टी का मुंबई से उम्मीदवार होता है और अगले दिन पार्टी सड़े आलू की तरह उसे निकाल फेंकती है.

Advertisement

इस खान के 'कमाल' से पर्दा उठाते हैं केआरके के बारे 10 दिलचस्प तथ्य. जिन्हें जानने में शायद आपकी दिलचस्पी ना हो, फिर भी एक बार तो पढ़ा ही जा सकता है.

1. केआरके का असली नाम राशिद खान है. उसने अपने नाम के आगे 'कमाल' बाद में जोड़ा.

2. केआरके ने हीरो बनने के लिए घर छोड़ दिया था. 2005 में आई 'सितम' से उसने बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उसने लो बजट की कई सारी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया.

3. केआरके ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान को प्रपोज किया था और अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए ट्विटर को चुना. इससे पहले केआरके फिल्म अभिनेत्री असिन को हर सुबह 'किस' भेजने की वजह से चर्चा में था. केआरके ने ट्विटर पर लिखा, 'आधिकारिक तौर पर अब मैं अपनी गर्लफ्रेंड सबाह से अलग हो गया हूं, लेकिन मुझे टीवी एक्ट्रेस सारा खान से प्यार हो गया है.

Advertisement

4. केआरके का दावा है कि वह 20 हजार स्क्वॉयर फीट के घर में रहता है. उसका कहना है कि वह दूध हॉलैंड से मंगाता है, फ्रांस से पानी और चाय लंदन से मंगाता है. अब वह गारमेंट का बिजनेस करता है और खाड़ी देशों में मजदूर भेजता है.

5. टेली चक्कर के अनुसार, केआरके गंजा है. बिग बॉस 3 में हिस्सा लेने के दौरान रात में 'बैंडाना' पहनता था. खबरों के मुताबिक सोने के दौरान 'बैंडाना' पहनकर वह अपने गंजे होने को छिपाता था. कहा तो यह भी जाता है कि केआरके की यह चोरी पकड़ी गई थी. जब बिग बॉस में एक सदस्य के हाथ उसका 'बिग' लग गया था, जो उसकी अलमारी में पड़ा था. एक बार एक व्यक्ति ने बिना बिग के केआरके की तस्वीर उतार ली थी. इसके बाद गुस्से में आए केआरके ने मीडिया में तस्वीर को लीक होने से रोकने के लिए जान लगा दी.

6. वर्सोवा में केआरके का दफ्तर है. उसके घर का अगला हिस्सा शीशे का है. जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा है. आर, केआरके का इनिशियल है. जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में है. उसके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं. हर तस्वीर में चश्मा लगाए केआरके बंदूक लहराता दिखता है.

Advertisement

7. कमाल की उम्र का ठीक-ठीक अंदाजा लगा पाना संभव नहीं है. ना ही खुद केआरके इस बारे में आश्वस्त है. एक साक्षात्कार में उसने बताया था कि वह 39 साल का है. उसकी वेबसाइट पर 33 साल का जिक्र है. ज्यादातर खबरों में उसे 40 से 50 बरस का बताया जाता है. उसकी उम्र के बारे में आपका अंदाजा ज्यादा सटीक हो सकता है.

8. ट्विटर पर अच्छी संख्या में केआरके के फॉलोअर भी है. क्योंकि वह अजीब है और हंसाता है या हंसाता है अजीबो गरीब ढंग से. केआरके बहुत घमंडी भी है और जो लोग उसे नापसंद करते है उनके बारे में बात करते वक्त वह गुस्से से भर जाता है. उसने हाल ही में अपनी गर्लफेंड स्मिता कमाल से शादी करने की घोषणा की थी. उसने ट्विटर पर लिखा, 'अपनी शादी के लिए पूरी ट्विटर फैमिली को इनवाइट करता हूं.' इसके बाद स्मिता ने ट्वीट किया, 'भगवान ने मुझे केआरके से मिला दिया. प्यार को मत ढूंढ़ो, प्यार तुम्हें ढूंढ़ लेगा. तुम्हारे लिए स्मिता का प्यार.

9. केआरके जब भी किसी व्यक्ति को ट्विटर पर नापसंद करता है, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो टके के लोग'.

10. अपनी दुनिया में केआरके उतना ही बड़ा स्टार है जितना एसआरके. एसआरके के बंगले का नाम 'मन्नत' है, जो मुंबई में है. लेकिन केआरके के पास दुबई में एक बंगला है और उसका नाम 'जन्नत' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement