मां से बलात्कार करने वाले को मिली 10 साल की कैद

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में अपनी मां के साथ बलात्कार करने वाले एक कलयुगी बेटे को अदालत ने 10 साल कैद सजा सुनाई. खुद मां ने इस दरिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
अदालत ने इस मामले को बहुत ही शर्मनाक बताया अदालत ने इस मामले को बहुत ही शर्मनाक बताया

परवेज़ सागर / BHASHA

  • संतकबीर नगर,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में अपनी मां के साथ बलात्कार करने वाले एक कलयुगी बेटे को अदालत ने 10 साल कैद सजा सुनाई. खुद मां ने इस दरिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में 29 जनवरी 2014 को 29 साल के मुकेश मिश्रा ने अपनी मां के साथ ही बलात्कार किया था. इस शर्मनाक मामले की शिकायत खुद पीड़ित मां ने पुलिस को की थी. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.

यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित था. जिस पर दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अशोक कुमार सक्सेना ने मुकेश मिश्रा को अपनी मां से बलात्कार का दोषी माना. उन्होंने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी मुकेश को 10 साल कैद की सजा सुनाई.

यही नहीं अदालत ने बलात्कार के दोषी मुकेश मिश्रा पर 20 हजार रूपये का जुर्माने भी किया. अदालत ने इसे मुकेश मिश्रा का शर्मनाक कृत्य करार दिया.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement