Advertisement

फेसबुक पर 1 दिन में चले 10 करोड़ घंटे के वीडियो, तो क्या YouTube के लिए है खतरा

फेसबुक ने पिछले साल के कुछ खास आंकड़े जारी किए हैं. इनमें से एक यूट्यूब के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

फेसबुक पर वीडियो शेयरिंग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है फेसबुक पर वीडियो शेयरिंग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

फेसबुक ने पिछले साल के आंकड़े जारी किए हैं जिनमें से कुछ काफी दिलचस्प हैं. फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया है कि दुनिया भर में फेसबुक पर रेाजाना 100 मिलियन घंटे के बराबर वीडियो देखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी इसे ध्यान में रखते हुए एक डेडिकेटेड वीडियो चैनल शुरू करने की तैयारी में है.

फेसबुक ने पिछले साल अपने वीडियो फीचर्स में काफी बदलाव भी किया है. इसके अलावा बेहतर वीडियो एक्सपीरिएंस के लिए 360 डिग्री वीडियो और पॉप प्लेयर की भी शुरुआत की है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. खासकर ये फीचर्स स्मार्टफोन में काफी स्मूद हैं.

Advertisement

फेसबुक पर बढ़ती वीडियो शेयरिंग को देखते हुए पहले से यह अंदाजा लगाया जाता रहा है कि आने वाले दिनों में यह यूट्यूब को टक्कर दे सकता है. फेसबुक ने पिछले साल के अंत में फेसबुक पेज पर डेडिकेटेड वीडियो टैब देने का भी ऐलान किया है.

इन आंकड़ों से यह साफ हुआ है कि लोगों ने यूट्यूब की बजाय सीधे फेसबुक पर ही वीडियो अपलोड किया है. पहले फेसबुक पर ज्यादातर यूट्यूब के ही वीडियो शेयर किए जाते थे, पर कंपनी अब यूजर्स और न्यूज पब्लिशर्स को फेसबुक पर ही वीडियो अपलोड करने पर जोर दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement