Advertisement

U-19 के बैट्समैन का बड़ा कारनामा, लगातार दूसरे शतक से रिकॉर्ड बुक में

श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने चार विकेट पर 428 रन बनाए.

अथर्व तायडे (बाएं)- अर्जुन तेंदलुकर अथर्व तायडे (बाएं)- अर्जुन तेंदलुकर
विश्व मोहन मिश्र
  • हम्बनटोटा (श्रीलंका),
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST

सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और पवन शाह के शतकों की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने जबर्दस्त शुरुआत की है. श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 428 रन बनाए.

तायडे 177 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाह 177 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 263 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

पहले मैच में भारत की पारी से जीत में शतक जड़ने वाले तायडे ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी तथा 172 गेंदों का सामना करके 20 चौके और तीन छक्के लगाए. शाह ने अब तक 227 गेंदें खेलकर 19 चौके लगाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ दौरे के पहले यूथ टेस्ट (कोलंबो) में अथर्व तायडे ने 113 रन बनाए थे. इसका साथ ही अकोला (महाराष्ट्र) का यह बल्लेबाज यूथ टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में शतक जमाने वाला भारत का पांचवां बल्लेबाज बन गया.

अंडर-19 यूथ टेस्ट (भारत)  में लगातार पारियों में शतक

- विनायक माने (2001)

- पीयूष चावला (2006-2007)

- अभिनव मुकुंद (2007)

- विजय जोल ( 2013)

- अथर्व तायडे (2018)

भारत ने इस चार दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसने कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद तायडे और शाह ने अगले 46 ओवरों तक विकेट नहीं गिरने दिया. ऑफ स्पिनर कल्हारा सेनारत्ने ने तायडे को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी.

Advertisement

शाह ने एक छोर संभाले रखा तथा आर्यन जुयाल (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. स्टंप उखड़ने के समय शाह के साथ नेहाल वाढेरा पांच रन पर खेल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement