Advertisement

'102 नॉट आउट' ट्रेलर: 75 साल के बेटे से बिग बी ने लिखवाया लवलेटर

अमिताभ बच्चन और ऋष‍ि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद परदे पर जादू दिखाई देने को तैयार है.

'102 नॉट आउट' पोस्टर '102 नॉट आउट' पोस्टर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

अमिताभ बच्चन और ऋष‍ि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद परदे पर अपना जादू दिखाई को तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर सोनी पिक्चर इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में 102 साल के बिग बी अपने 75 साल के बेटे को जिंदगी जीना सिखा रहे हैं. बेटे के रोल में ऋष‍ि कपूर उदास और बोरिंग इंसान बने हैं. उनकी जिंदगी में रंग भरने के लिए बिग बी बेटे को पत्नी को लवलेटर लिखने की हिदायत दे रहे हैं. ट्रेलर में बेटे को सीधा करने के लिए वो उसे वृद्धआश्रम भेजने की प्लानिंग में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दमदार है फिल्म का डायलॉग  

दोनों की जोड़ी नई कहानी और नए रंग के साथ दिखाई दे रही हैं. फिल्म में इमोशनल पार्ट भी साफ दिखाई दे रहा है. 2 मिनट 55 सेकेंड के ट्रेलर में अम‍िताभ बच्चन का एक डायलॉग दिल में इमोशन जगा देता है. जब वो कहते हैं, औलाद नालायक निकले तो उसे भूल जाना चाहिए, सिर्फ उसका बचपन याद रखना चाहिए.

गुजराती प्ले पर आधारित है कहानी

'102 नॉट आउट' की कहानी गुजराती नाटक पर आधारित है. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी फिल्म अजूबा के बाद में साथ नजर आएगी. फिल्म में दोनों कलाकार पिता-पुत्र की जोड़ी के रूप में दिखेंगे. अपनी फिल्म के बारे में उमेश शुक्ला ने कहा था, 'मैंने असली नाटक को प्रोड्यूस किया था और मैं जानता था कि इसे एक अच्छे फिल्म में बदला जा सकता है. सौम्या ने फिल्म की कहानी बेहतरीन लिखी है.'

Advertisement

फिल्म 4 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement