Advertisement

102 नॉट आउट का गाना रिलीज, शूटिंग के लिए तैयार हुआ था स्पेशल सेट

फिल्म '102 नॉट आउट' से अरसे बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है. गाने का नाम 'बडुम्बा' है. फिल्म का ये गाना मौज-मस्ती भरा है.

बडुम्बा गाने में अमिताभ बच्चन बडुम्बा गाने में अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

फिल्म '102 नॉट आउट' से अरसे बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है. गाने का नाम 'बडुम्बा' है. फिल्म का ये गाना मौज-मस्ती भरा है.

इस गाने में अमिताभ, हताश ऋषि कपूर को मस्ती करने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा वो अपनी यूनिक अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बडुम्बा गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है और अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने इसे अपनी आवाज दी है.

Advertisement

गैंगरेप के मामलों पर बोले अमिताभ- इसपे चर्चा करते घिन आती है

फिल्म के गाने के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बताया कि यह गाना फिल्म की भावना को दर्शाता है. 'बडुम्बा' गाने में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर भी हैं. मौज-मस्ती से भरपूर इस मजेदार गाने को मुंबई में एक सेट पर विशेष मार्ग तैयार कर के फिल्माया गया है.

शुक्ला ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया, 'बडुम्बा के लिए हम ताजगी और सकारात्मकता से भरा हुआ एक सेट तैयार करना चाहते थे. यह गाना फिल्म और उसके किरदारों की भावना को दर्शाता है. हमारा मकसद जोश से भरपूर इस गाने के लिए एक नवीन और खुशी से भरपूर माहौल बनाने का था.

अमिताभ बच्चन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, जमकर कमाया पैसा

बता दें कि फिल्म '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर से अगर फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जाए तो ये काफी अलग नजर आ रही है और दर्शकों के लिए मनोरंजन साबित हो सकती है. फिल्म की रिलीज डेट 4 मई रखी गई है.

Advertisement

देखें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement