Advertisement

10वीं बोर्ड: हिंदी के पेपर में व्याकरण, निबंध और लेखन पर ऐसे दें ध्यान

10वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी के पेपर में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं, तो व्याकरण के साथ काव्यांश और गद्यांश पर खास ध्यान दें.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी. बोर्ड परीक्षा में जितने जरूरी सभी विषय है उतना ही जरूरी हिंदी विषय भी है. ये एक ऐसा विषय है जिसकी तैयारी के लिए भरपूर समय चाहिए. अगर आप हिंदी विषय में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तकनीक..

- हिंदी विषय में अगर अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें.

Advertisement

- पद्यांश, गद्यांश के सवालों की प्रैक्टिस करना आज से ही शुरू कर दें.

कर लीजिए ये 5 काम, ऑफिस में रहेगा टेंशन फ्री माहौल

- हिंदी में व्याकरण पर ध्यान देना सबसे जरूरी है. ये एक ऐसा विषय है जिसमें एग्जामिनर मात्राओं की जरा-सी गलती पर नंबर काट लेते हैं. इसलिए व्याकरण पर फोकस करें.

- हिंदी के पेपर में काव्यांश से जुुड़े सवाल जरूर आते हैं. अगर इसकी तैयारी अच्छी नहीं हुई, तो बच्चों के सबसे ज्यादा नंबर काव्यांश में ही कटते हैं. काव्यांश दो बार जरूर पढ़ें और सोचें कि कवि क्या कहने की कोशिश कर रहा है. कविता का क्या तात्पर्य है.साथ ही लेखक और कवियों के नाम याद रखें.

गार्डन डिजाइनिंग में बनाएं करियर, मोटी कमाई के साथ विदेश में भी मौका

- अपठित गद्यांश में शब्दों की लिमिट पर पूरा ध्यान दें और हर सवाल में 6 से 7 लाइन से ज्यादा ना लिखें ताकि बाकी सवालों को भी वक्त मिल पाए. बता दें, छात्र अगर ध्यान दे, तो अपठित गद्यांश से अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं.

Advertisement

- किसी भी विषय पर निबंध, ऐड, पत्र लेखन के लिए प्रैक्टिस करें. लंबा-चौड़ा निबंध लिखने की कोशिश ना करें.

आईटी फील्ड में अलग तरह से होता है इंटरव्यू, पहले ही कर लें ये काम

- यदि पेपर में ऐड लेखन आता है तो उसमें कलर्स का इस्तेमाल जरूर करें. जितना आकर्षण ऐड होगा उतने नंबर मिलेंगे. साथ ही ऐड को लुभावना बनाने के लिए आकर्षक स्लोगन लिखना ना भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement