Advertisement

मलेशिया: भूकंप से 19 पर्वतारोहियों की मौत

मलेशिया के पर्यटन मंत्री मजीदी मंजुन ने शनिवार को कहा कि माउंट किनबालू से पर्वतारोहियों के 17 शवों बरामद किए गए हैं. इस तरह शनिवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. शुक्रवार को साबाह में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था.

मलेशि‍या में भूकंप के बाद माउंट किनाबालू से दूर जाते टूरिस्ट मलेशि‍या में भूकंप के बाद माउंट किनाबालू से दूर जाते टूरिस्ट
aajtak.in
  • कुआलालंपुर,
  • 06 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

मलेशिया के पर्यटन मंत्री मजीदी मंजुन ने शनिवार को कहा कि माउंट किनबालू से पर्वतारोहियों के 17 शवों बरामद किए गए हैं. इस तरह शनिवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. शुक्रवार को साबाह में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था.

समाचार पत्र मलेशियन स्टार के मुताबिक, खोज और बचाव अधिकारियों ने कहा कि उन्हें और शव मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि सभी लापता पर्वतारोहियों का पता लगाया जा चुका है. मलेशियाई मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप के झटके माउंट किनबालू के पास रानाउ जिले से 16 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में महसूस किए गए. झटके पूरे साबाह राज्य में महसूस किए गए.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिंगापुर के 12 वर्षीय छात्र और 30 वर्षीय स्थानीय पर्वतारोही का शव पहले ही निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. शवों की पहचान के लिए पुलिस ने एक फोरेंसिक टीम तैयार रखी है. भूकंप के झटकों से 4,095 मीटर ऊंचे माउंट किनबालू पर भूस्खलन हुआ. माउंट किनबालू मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी है.

माउंट किनबालू पर फंसे पर्वतारोहियों ने जो ऑनलाइन तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनके ताबिक इस प्रसिद्ध पर्वत के कई हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement