Advertisement

PAK: बस में हुआ विस्फोट, 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.

बस में विस्फोट बस में विस्फोट
सुरभि गुप्ता
  • क्वेटा,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केंद्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने बताया, बस में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 11 है, जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और शहर के मुख्य अस्पताल के एक डॉक्टर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.

दुर्रानी ने कहा, ' हमारा शक है कि किसी ने बम बस के पीछे की तरफ छुपाया था, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि कोई शायद बम लिए हुए हो.'

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement