Advertisement

पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश करने पर 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जमालुद्दीन और 9 सिपाही शामिल हैं.

पप्पू यादव पप्पू यादव
सना जैदी
  • पटना,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:53 AM IST

पटना की एक अदालत में में बीती एक अप्रैल को 2 महीने पूर्व विधि व्यवस्था के एक मामले में मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाकर पेश करने के मामले में गुरुवार को 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जमालुद्दीन और 9 सिपाही शामिल हैं. गौरतलब है कि इस मामले में एक अप्रैल को प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी की अदालत में पप्पू यादव को पेश किए जाने पर दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पप्पू की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में आगामी 13 अप्रैल तक के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया था.

Advertisement

27 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
24 जनवरी को विधि व्यवस्था को लेकर पटना के गांधी मैदान में दर्ज एक मामले में पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को बीती 27 मार्च की रात में गिरफ्तार किया था. जनअधिकार पार्टी (जैप) के संरक्षक पप्पू यादव अपनी गिरफ्तारी के दिन बिहार कर्मचारी चयन आयोग में प्रश्नपत्र लीक मामले, बिजली दर में बढ़ोतरी सहित अन्य मामलों को लेकर जैप द्वारा 27 मार्च को पटना में आयोजित धरना में भाग लिया था. उनके कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव होने से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

 

पप्पू को बीती एक अप्रैल को अदालत में पेश किए जाने के लिए पटना स्थित बेउर जेल से कैदियों के वाहन के जरिए हाथ में हथकड़ी लगाए हुए लाया गया और उनकी जमानत की याचिका खारिज होने पर उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement