Advertisement

रायगढ़: पिकनिक मनाने गए 14 छात्र समुद्र में डूबे, मुरुड बीच पर हादसा

मुरुड बीच पर पिकनिक मनाने गए एक कॉलेज के 130 छात्रों के एक ग्रुप के कई लड़के डूब गए. 13 शव पानी से निकाल लिए गए हैं.. एक लापता छात्र की तलाश जारी है.

ब्रजेश मिश्र
  • रायगढ़,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

महाराष्ट्र में रायगढ़ के मुरुड बीच पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मुरुड बीच पर डूबने से एक कॉलेज के 13 छात्रों की मौत हो गई है जबकि 1 अन्य छात्र गायब बताया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुरुड बीच पर पुणे के पीए इनामदार कॉलेज के 130 छात्र पिकनिक मनाने गए थे. बीच पर नहाते समय कुछ छात्र डूब गए.

Advertisement

तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. राहत-बचाव दल ने 13 छात्रों के शरीर बाहर निकाले हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अभी 1 अन्य छात्र लापता बताया जा रहा है. मरने वालों में लड़कियां भी शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम मे बीच पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के लिए एक इंटरसेप्टर क्राफ्ट CG 117 और एक चेतक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement