Advertisement

यूपीः हर्ष फायरिंग में 11 साल की बच्ची की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित एक शादी समारोह में खुशी में की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • लखीमपुर खीरी,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान खुशी में की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.

यह घटना लखीमपुर खीरी के निगासन पुलिस थाना इलाके की है. जहां कटहा गांव में बीती रात एक विवाह समारोह चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

तभी एक गोली 11 साल की कुंती नामक बच्ची को जा लगी. कुंती को फौरन गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगासन थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश की जा रही है. मगर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement