यूपी, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 12 में से सात सीटों पर कब्जा किया है.
आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. सभी 12 सीटों पर मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के तीन, जबकि तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और त्रिपुरा की 1-1 सीटों पर 13 फरवरी को उपचुनाव हुए थे.
Advertisement
पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत को विकास की जीत करार दिया है. ट्वीट कर पीएम ने कहा- 'उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत में उपचुनावों में बीजेपी और सहयोगी दलों की विजय से अत्यंत खुशी हुई. जनता का आभार.' उन्होंने लिखा कि देशभर के लोगों ने विकास और सिर्फ विकास की राजनीति में अपना विश्वास जताया है.
मतगणना LIVE
04:45 PM: देवदुर्ग में बीजेपी के शिवाना गौड़ा की जीत, 16,871 रहा वोटों का अंतर
04:42 PM: बिदर सीट कांग्रेस के रहीम खान ने 22,721 वोटों से जीती
04:40 PM: कर्नाटक के हेब्बल से बीजेपी के नारायणस्वामी ने 19,149 वोटों से जीत दर्ज की
03:10 PM: त्रिपुरा की अमरपुर सीट पर माकपा की जीत
01:04 PM: फैजाबाद: सपा का खाता खुला, बीकापुर से जीते आनंद सेन
12:33 PM: बिहार में हरलाखी से NDA प्रत्याशी सुधांशु शेखर 18 हजार वोटों से जीते
12:13 PM: UP में BJP को पहली सफलता, मुजफ्फरनगर से मिली जीत
12:07 PM: UP: देवबंद से कांग्रेस के माविया अली ने उपचुनाव में बाजी मारी
12:04 PM: महाराष्ट्र: पालघर से शिवसेना के अमित घोड़ा ने कांग्रेसी उम्मीदवार को हराया
11:53 AM: पंजाब: खडूर साहिब से जीते अकाली उम्मीदवार रविंदर सिंह
11:48 AM: तेलंगाना: नारायणखेड़ सीट से TRS के भूपाल रेड्डी जीते
11:25 AM: UP उपचुनाव: बीजेपी मुजफ्फरनगर और देवबंद से आगे
11:01 AM: सहारनपुर: देवबंद में बीजेपी ने सपा पर बनाई बढ़त
10:59 AM: त्रिपुरा: अमरपुर से CPM के परिमल देबनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया
10:34 AM: सहारनपुर उपचुनाव: सपा उम्मीदवार 2700 वोटों से आगे
10:10 AM: महाराष्ट्र: पालघर में 8 राउंड की मतगणना के बाद शिवसेना के अमित घोड़ा आगे
10:03 AM: मुजफ्फरनगर: सपा उम्मीदवार 10 हजार वोटों से आगे
10:00 AM: कर्नाटक: हेब्बल से BJP के नारायणसामी 12063 वोटों से आगे
09:50 AM: फैजाबाद: बीकापुर से सपा उम्मीदवार आगे
09:48 AM: कर्नाटक: देवदुर्ग से बीजेपी उम्मीद शिवाना गौड़ा 4893 वोटों से आगे
09:46 AM: मुजफ्फरनगर: सपा ने बीजेपी पर बनाई बढ़त, 2844 वोटों से आगे
09:42 AM: कर्नाटक: बिदर से कांग्रेस के रहीम खान 3062 वोटों से आगे
09:36 AM: खडूर साहिब से अकाली दल के रविंदर सिंह आगे
09:12 AM: बिहार: हरलाखी से RLSP के सुधांशु शेखर 2600 वोटों से आगे
09:08 AM: MP: मैहर से बीजेपी के नारायण त्रिपाठी 1800 वोटों से आगे
09:03 AM: मुजफ्फरनगर: BJP के कपिलदेव अग्रवाल 3 हजार वोटों से आगे
09:00 AM: MP: मैहर से बीजेपी उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी 1200 वोटों से आगे
08:50 AM: पंजाब: खडूर साहिब से अकाली उम्मीदवार रवींद्र सिंह 3489 वोटों से आगे
08:36 AM: MP: मैहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू