Advertisement

हैदराबादः बाल सुधार गृह से भागे 12 नाबालिग

हैदराबाद के नगोला में एक बाल सुधार गृह से 12 किशोर फरार हो गए. फरार होने से पहले किशोरों ने एक सुरक्षाकर्मी को धक्का दिया और उसे घायल कर दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

हैदराबाद के नगोला में एक बाल सुधार गृह से 12 किशोर फरार हो गए. फरार होने से पहले किशोरों ने एक सुरक्षाकर्मी को धक्का दिया और उसे घायल कर दिया.

पुलिस ने बताया कि यह घटना कल मध्यरात्रि के करीब उस समय हुई, जब 15 से 17 साल के बीच के किशोरों ने बाल सुधार गृह के मुख्य द्वार की ग्रिल को तोड़ दिया. यह सुधार गृह एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित किया जाता है.

Advertisement

एल.बी. नगर थाने के इंस्पेक्टर पी.कासी रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो किशोर उसे धक्का देकर वहां से फरार हो गए.

रेड्डी ने बताया कि घटना के दौरान बुजुर्ग सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद, भांरतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement