Advertisement

सेनेटरी नैपकिन पर 12% GST, HC ने जारी किया मोदी सरकार को नोटिस

महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन पर 12% लगाने के मामले पर दिल्ली हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में सरकार के द्वारा लगाए गए सेनेटरी नैपकिन पर 12% जीएसटी का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में सेनेटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले को चुनौती दी गई है.

महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन पर 12% लगाने के मामले पर दिल्ली हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में सरकार के द्वारा लगाए गए सेनेटरी नैपकिन पर 12% जीएसटी का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है.

Advertisement

कोर्ट में याचिकाकर्ता ने दलील देते हुए कहा है कि देश में महिलाओं का एक बड़ा तबका सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा क्योंकि जीएसटी लगने से ये और महंगा हो गया है. याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि महंगाई की वजह से एक बड़ा तबका सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल नहीं करता और जागरूक भी नहीं है. ऐसे में सेनेटरी नैपकिन महंगे होने से जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उनकी पहुंच से भी दूर हो जाएगा.

याचिकाकर्ता ने ये भी कोर्ट में कहा कि महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला सिंदूर, चूड़ियां, कुमकुम समेत कंडोम जैसी वस्तुओ पर पूरी तरह जीएसटी में छूट दी गई है. जबकि महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण वस्तु सेनेटरी नैपकिन पर जीएसटी लगाई जा रही है. हालांकि कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement