Advertisement

MP: 12वीं की परीक्षा में नकल करते हुए 410 स्टूडेंट्स पकड़े गए

मध्य प्रदेश में 16 मार्च को 12वीं परीक्षा के दौरान 410 नकलची पकड़े गए हैं. सबसे ज्यादा नकलची 120 भिंड जिले में पकड़े गए.

Board Exam Board Exam
स्नेहा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 12वीं परीक्षा के दौरान 16 मार्च को कई परीक्षा केंद्रों से 410 नकलची पकड़े गए हैं. सबसे ज्यादा नकलची 120 भिंड जिले में पकड़े गए.

शिक्षा मंडल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस परीक्षा के दौरान मुरैना में 13, भिंड में 120, ग्वालियर में दो, शिवपुरी में छह, टीकमगढ़ में दो, छतरपुर में सात, पन्ना में दो, सतना में दो, उमरिया में दो, सीधी में 10, अनुपपूर में एक नकचली पकड़ा गया.

Advertisement

इसी तरह नीमच में एक, देवास में दो, आगर में एक, खंडवा में एक बुरहानपुर में 10, अलीराजपुर में 33, राजगढ़ में तीन, विदिशा में एक, सीहोर में 26, बैतूल में 13, होशंगाबाद में दो, जबलपुर में चार, कटनी में 22, नरसिंहपुर में पांच, मंडला में दो, डिंडौरी में 112, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में एक, बालाघाट में दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement