Advertisement

हरियाणाः चुनावी दंगल में सिर्फ 109 महिलाएं

15 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में 1,351 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या केवल 109 है. इस चुनाव के लिए 16,357 मतदान केंद्रों पर लगभग 70,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

15 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में 1,351 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या केवल 109 है. इस चुनाव के लिए 16,357 मतदान केंद्रों पर लगभग 70,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

हरियाणा में एक करोड़ 63 लाख मतदाता हैं जिसमें 87 लाख 37 हजार पुरुष और 74 लाख 79 हजार महिला, एक लाख दो हजार सैन्यकर्मी और बारह एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) मतदाता हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुल 90 विधानसभा सीटों में से 73 सामान्य श्रेणी और 17 अनुसूचित जाति श्रेणी की सीटें हैं. लगभग 30 विधानसभा सीटों पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

सबसे अधिक 31 प्रत्याशी भिवानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम शाहबाद और नूह विधानसभा सीट प्रत्येक से सात प्रत्याशी मैदान में हैं.

उन्होंने बताया कि 1,351 प्रत्याशियों में से 90 बीजेपी, 90 कांग्रेस, 88 आईएनएलडी, 87 बसपा, 65 एचजेसी, 17 सीपीएम, 14 सीपीआई, 297 पंजीकृत राजनीतिक दलों और 603 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

चुनावों में लगभग 45 सामान्य पर्यवेक्षक, 21 व्यय पर्यवेक्षक, पांच पुलिस पर्यवेक्षक, 10 जागरूकता पर्यवेक्षक, 16,357 सूक्ष्म पर्यवेक्षक और लगभग 70,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

बादशाहपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा कुल तीन लाख 16 हजार मतदाता हैं वहीं नारनौल विधानसभा सीट से सबसे कम कुल एक लाख 26 हजार मतदाता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement