Advertisement

जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन के 15 डायलॉग जो बन गए मुहावरे

आज 73 साल के हो गए अमिताभ बच्चन का कद इतना बड़ा है कि उनकी शान में कसीदे पढ़ने के लिए अल्फाज ढूंढना वाकई मुश्किल काम है.

73 साल के हुए अमिताभ 73 साल के हुए अमिताभ
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

आज 73 साल के हो गए अमिताभ बच्चन का कद इतना बड़ा है कि उनकी शान में कसीदे पढ़ने के लिए अल्फाज ढूंढना वाकई मुश्किल काम है. वैसे भी अमिताभ चालीसा आज हर जगह पढ़ी जा रही होगी, हम तो सिनेमा के इस महानायक के जन्मदिन का जश्न भी उसी तरह मनाना चाहते हैं जिस तरह आज तक उनकी फिल्मों को सेलिब्रेट किया है.

Advertisement

सकुचाए-सहमे से भारतीयों को अमिताभ ने पूरी ठसक के साथ अपनी बात कहने का सलीका सिखाया है. पेश है बच्चन साहब के वो 15 डायलॉग जो मुहावरे बन गए और आज भी हमारी जुबान पर चढ़े हुए हैं.


1. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह (शहंशाह)
2. मेरे पास गाड़ी है, बंगला है. (दीवार)
3. हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है. (कालिया)
4. मर्द को दर्द नहीं होता. (मर्द)
5. ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं (जंजीर)
6. आज खुश तो बहुत होगे तुम (दीवार)
7. मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो. (नटवर लाल)
8. घड़ी घड़ी ड्रामा करता है, नौटंकी साला. (शोले)
9. अब क्या बताएं मौसी, लड़का तो हीरा है हीरा. (शोले)
10. अपन ने भी एक मारा, पर सॉलिड मारा (अमर अकबर एंथनी)
11. अगर अपनी मां का दूध पिया है, तो सामने आ (लावारिस)
12 मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता (दीवार)
13 कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है (कभी-कभी)
14 आई कैन टॉक इंगलिश, आई कैन वॉक इंगलिश (नमक हलाल)
15  अबे बुडढा होगा तेरा बाप. (बु़ड्ढा होगा तेरा बाप)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement