Advertisement

पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से अब तक 15 की मौत

पाकिस्तान में मानसूनी बारिश से आई बाढ़ के कारण कम से कम 12 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले सप्ताह तेज बारिश हुई थी जिससे नदियों में बाढ़ आ गई.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

पाकिस्तान में मानसूनी बारिश से आई बाढ़ के कारण कम से कम 12 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले सप्ताह तेज बारिश हुई थी जिससे नदियों में बाढ़ आ गई.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान में सात, पंजाब में तीन और गिलगिट बाल्टिस्तान में दो लोगों की मौत हो गई. पहले खबर पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में तीन लोगों की मौत हुई थी जहां भारी बारिश से आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है.

Advertisement

दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
एनडीएमए ने कहा कि सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 366 गांव और करीब 2,00,000 लोग प्रभावित हुए, जबकि 2,05,366 एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसल नष्ट हो गईं. बारिश और बाढ़ के कारण बलूचिस्तान में 106 मकान नष्ट हो गए जबकि गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र में 80 मकान ध्वस्त हो गए.

हालांकि चित्राल में स्थिति सुधरी है लेकिन बाढ़ से टूटी सड़कें और बह गए पुल अब तक पूरी तरह बहाल नहीं हुए हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों का निरीक्षण करने के लिए पंजाब के रहीमयान खान जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘अबतक, मैं सरकारी प्रतिक्रिया से संतुष्ट हूं, लेकिन यही वह वक्त है कि हमें किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए अलर्ट रहना चाहिए.’

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement