Advertisement

कार पार्क करने के लिए 15 Tips

आप कितनी अच्छी कार ड्राइव करते हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगता है कि आप कार को कितनी जल्दी और कितने बेहतर तरीके से पार्क करते हैं. यकीनन एक अच्छे ड्राइवर की यही पहचान है, लेकिन व्यस्त सड़कों और पार्किंग एरिया में कार को खड़ी करने से पहले हमें कुछ सावधानियों पर ध्यान देने की भी जरूरत है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

आप कितनी अच्छी कार ड्राइव करते हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगता है कि आप कार को कितनी जल्दी और कितने बेहतर तरीके से पार्क करते हैं. यकीनन एक अच्छे ड्राइवर की यही पहचान है, लेकिन व्यस्त सड़कों और पार्किंग एरिया में कार को खड़ी करने से पहले हमें कुछ सावधानियों पर ध्यान देने की भी जरूरत है.

Advertisement

1) कार पार्क करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह जगह पार्किंग के लिए है भी या नहीं.

2) नो स्टैंडिंग जोन, नो पार्किंग जोन का खास खयाल रखें.

3) कभी कार को किसी गेट के सामने पार्क नहीं करें.

4) बस स्टॉप, पोस्ट बॉक्स, टैक्सी या रिक्शा स्टैंड जैसे भीड़ वाले इलाकों में भी गाड़ी पार्क करने से बचें.

5) किसी पेड़ के नीचे गाड़ी पार्क ना ही करें तो बेहतर है.

6) पेड़ के नीचे गाड़ी पार्क करने से दिन के समय आपकी गाड़ी धूप से तो बच सकती है, लेकिन टहनियों के गिरने या आंधी-तूफान की स्थि‍ति में पेड़ के गिरने पर ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

7) पेड़ के नीचे कार पार्क करने पर पक्षि‍यों के मल-मूत्र भी आपकी गाड़ी के पेंट को खराब कर सकते हैं.

Advertisement

8) हैंड ब्रेक के इस्तेमाल का सही तरीका सीखें.

9) आम तौर पर लोग कार पार्क कर उसे गीयर में डाल देते हैं और हैंड ब्रेक लगा देते हैं. ऐसा नहीं करें. ऐसी स्थि‍ति अधि‍कतम भार गीयर पर होता है न कि हैंड ब्रेक पर.

10) पहाड़ी इलाकों में कार पार्क करते वक्त हैंड ब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें.

11) बगीचे के निकट गाड़ी पार्क करनी पड़े तो हैंड ब्रेक जरूर लगाएं.

12) बेहतर होगा गाड़ी को न्यूट्रल गीयर में डालकर हैंड ब्रेक लगाएं.

13) हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करते वक्त उसके पुश बटन को जरूर दबाएं.

14) दीवार के बगल में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो दीवार से थोड़ी दूरी बनाकर रखें.

15) कार पार्क करते वक्त कोई रास्ता ब्लॉक ना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement