Advertisement

रियो में कॉपेकबाना बीच पर बेकाबू हुई कार, 1 बच्चे की मौत, 15 लोग घायल

आपको बता दें कि कुछ यूरोपियन और अमेरिकी शहरों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जब बेकाबू वाहन भीड़भाड़ वाली जगह घुसकर लोगों को नुकसान पहुंचाए.

बीच में घुसी बेकाबू कार बीच में घुसी बेकाबू कार
अंकुर कुमार
  • रियो,ब्राजील,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

रियो के मशहूर बीच कॉपेकबाना में एक कार ड्राइवर की लापरवाही से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक बच्चे की मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम की है जब लोग दिनभर की तपती गर्मी के बाद समुद्र के किनारे की ठंडी हवा का आनंद लेने आए थे. तभी अचानक एक बेकाबू कार ने वहां दस्तक दे दी और वॉकिंग कर रहे लोगों से टकरने लगी.

Advertisement

अमेरिका में भी घटी चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि कुछ यूरोपियन और अमेरिकी शहरों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जब बेकाबू वाहन भीड़भाड़ वाली जगह घुसकर लोगों को नुकसान पहुंचाए. यूरोपियन और अमेरिकी शहरों में होने वाली घटनाओं को आतंकी हमला बताया गया और आतंकी गुटों ने भी हमले की जिम्मेदारी ली. लेकिन ब्राजिलियन मिलिट्री पुलिस ने ई- मेल कर जानकारी दी कि घटना का आतंकी घटना होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

हिट एंड रनः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चार को कुचला, एक युवक की मौत

आरोपी को है मिर्गी (ऐपीलेप्सी) से ग्रस्त

हालांकि पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त ड्राइवर ने अल्कोहल भी नहीं लिया था. लेकिन उसकी कार बेकाबू हो गई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी को मिर्गी (ऐपीलेप्सी) की बीमारी है.

Advertisement

बेकाबू वाहन की चपेट में आई 5 साल की मासूम छात्रा, हुई मौत

एक बच्चा भी हुआ घायल

चश्मदीद के अनुसार, जब कॉपेकबाना बीच गर्मी की शाम में लोगों से भरा हुआ था, तब एक बेकाबू कार ने वहां सब तहस-नहस कर दिया. बीच पर पड़े कुर्सी-टेबल को तोड़ती चली गई. बाद में वह खुद रेत में फंसकर ही रुक गई. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई.   

अगले महीने है मशहूर बीच फेस्टिवल

आपको बता दें कि रियो शहर का यह बीच वहां के निवासियों का सबसे पसंदीदा बीच है. इसकी खासियत है कि यह अर्धचंद्र आकार का है. पर्यटकों का भी पसंदीदा बीच कॉपेकबाना ही है. अगले महीने यहां कार्निवल फेस्टिवल होने जा रहा है जिसके लिए पर्यटकों का आना जाना भी शुरु हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement