Advertisement

काबुल में आत्मघाती हमला, 20 मरे, 27 घायल

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी ने बताया, एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भारत सिंह
  • काबुल,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

काबुल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया. इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. घटना में 27 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी बात सामने आई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरात राहिमी ने बताया, यह हमला गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी के पूर्वी हिस्से में हुआ था. एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया.

Advertisement

बता दें कि यहां दर्जनो सुरक्षा अधिकारी दुकानदारों द्वारा किए जा रहे एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जमा हुए थे.

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है. लेकिन तालिबानी चरमपंथियों और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह दोनों ने ही पूर्व में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने बताया कि 11 शव शहर के आसपास के अस्पतालों में ले जाये गये है. इनके अलावा 25 घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है. वाहिद ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement