Advertisement

यूपी और छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसों में 16 की मौत

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में कुल 16 लोगों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 9 लोगों की जबकि यूपी के रायबरेली में 7 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ के हादसे की तस्वीर (फोटो: एएनआई) छत्तीसगढ़ के हादसे की तस्वीर (फोटो: एएनआई)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक भीषण सड़क हादसे में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं शनिवार शाम यूपी के रायबरेली में मुंडन संस्कार करा के लौट कर पिकअप को तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला यह परिवार मां बालेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ से लौट रहा था तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. यह हादसा इतना भीषण था कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का एक परिवार मुंडन संस्कार करवाने के बाद फतेहपुर से लौट रहा था तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि दोनो वाहनों के इस हादसे में 35 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

35 घायलो में से 12 लोगों का का इलाज रायबरेली के सीएचसी, 9 लोगों का एनटीपीसी और 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया.

रायबरेली के ऊंचाहार में हुई इस सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहयाता देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement