Advertisement

मैनेजमेंट छात्र के पास मिले 160 नकली पासपोर्ट

जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किए गए एक छात्र से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. उसके खाड़ी और अन्य देशों के साथ संबंध जानने की कोशिश की जा रही है. पकड़ा गए छात्र का नाम विकास कुमार सिंह है. वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है.

Symbolic Image Symbolic Image
BHASHA
  • मथुरा,
  • 07 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

यूपी के मथुरा में मैनेजमेंट कॉलेज के एक छात्र के पास से 160 जाली पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. सभी पासपोर्ट खाड़ी देशों के लोगों के लिए बनाए गए थे. इसके साथ-साथ ही नकली कागजात बनाने वाले लैपटाप, मोहरें, एक लैंडलाइन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए छात्र से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं. उसके खाड़ी और अन्य देशों के साथ संबंध जानने की कोशिश की जा रही है. पकड़ा गया छात्र विकास कुमार सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है.

Advertisement

शराब के नशे में खोली खुद की पोल
कोतवाली प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि विकास कॉलेज के हॉस्टल में कमरा मिलने के बावजूद भी कस्बे के एक निजी लॉज में कमरा किराए पर ले रखा था. वह वहीं पर नकली पासपोर्ट तैयार किया करता था. रविवार की शाम उसने शराब के नशे में खुद ही अपनी पोल खोल दी.

कबूतरबाजी का हो सकता है मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉज के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी लॉज मालिक को दे दी. लॉज के मालिक ने पुलिस को जानकारी दे दी. इससे मामले का खुलासा हो गया. इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने से लगता है कि यह मामला कबूतरबाजी का हो सकता है.

खुफिया एजेंसियां कर ही हैं पूछताछ
पुलिस के साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस हर प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement